अमरीका के 20 डॉक्टरों और नर्सों का सर्वे करने
पर उनके शरीर में कम से कम 24 और अधिकतम 39 जहरीले रसायन पाये गये। इनका स्रोत
हवा-पानी में घुला जहर, प्लास्टिक
की बोतल, रसोई के उपकरण, कम्प्यूटर, फर्नीचर, मेडिकल उपकरण, शृंगार प्रसाधन और पैकिंग के साधन हैं।
हम सभी इन रसायनों से प्रभावित होते रहते हैं
और हम सबके शरीर में नाना प्रकार के जहर घुले हुए हैं।
अमरीका और दुनिया भर में रोजमर्रे की जिन्दगी
में 84,000 रसायनों का इस्तेमाल होता है
जिनमें से लगभग 20,000 की संरचना और उनके हानिकारक
प्रभावों को ‘‘व्यापारिक-गोपनीयता’’ के नाम पर हमसे छुपाया जाता है।
No comments:
Post a Comment